केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कहा है कि भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार बन चुका है। उन्होंने इसे नागरिक उड्डयन क्षेत्र की तेज़ प्रगति का प्रतीक बताया।
देहरादून में आयोजित क्षेत्रीय नागरिक उड्डयन सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि नागरिक उड्डयन भारत का सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला क्षेत्र बन गया है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोग को मज़बूत करना तथा विमानन क्षेत्र में निजी और औद्योगिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
इस सम्मेलन में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के नागरिक उड्डयन मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। सभी प्रतिनिधियों ने इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, क्षेत्रीय हवाई संपर्क, और नीति सुधारों जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
मंत्री नायडू ने यह भी बताया कि सरकार UDAN योजना के माध्यम से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निजी कंपनियों से निवेश और तकनीकी नवाचार को आगे बढ़ाने का आग्रह भी किया।
भारत की इस उपलब्धि को वैश्विक स्तर पर उड्डयन शक्ति के रूप में उभरते राष्ट्र के रूप में देखा जा रहा है।