केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज भारी बारिश से प्रभावित गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से फोन पर संपर्क किया। उन्होंने प्रभावित राज्यों में राहत और बचाव कार्यों की स्थिति का जायजा लिया।
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अमित शाह ने बताया कि सभी जरूरतमंद इलाकों में एनडीआरएफ की पर्याप्त टीमें तैनात की गई हैं और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बल भी भेजे जा सकते हैं। उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
गृह मंत्री ने प्रभावित राज्यों को सतर्क रहने और सतत निगरानी बनाए रखने की सलाह दी। केंद्र सरकार के तत्पर सहयोग के साथ राज्य सरकारें मिलकर इस आपदा से निपटने में पूरी मेहनत कर रही हैं ताकि जनहानि और नुकसान को न्यूनतम रखा जा सके।