केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि भारत अब 153 देशों को खिलौने निर्यात कर रहा है। यह जानकारी उन्होंने आज नई दिल्ली में आयोजित 16वें टॉय बिज़ इंटरनेशनल बी2बी एक्सपो 2025 में दी। मंत्री ने कहा कि यह सफलता निरंतर नीति समर्थन, गुणवत्ता मानकों के कड़ाई से पालन और स्थानीय विनिर्माण समूहों के सशक्तिकरण के कारण संभव हुई है।
पीयूष गोयल ने कहा कि भारत का बड़ा घरेलू बाजार न केवल विस्तार के लिए एक मजबूत आधार है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकास की नींव भी तैयार करता है। उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को खिलौना उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला बताया और बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से उन स्टार्टअप्स को भी महत्वपूर्ण समर्थन मिला है, जो नवीन खिलौना अवधारणाओं को विकसित कर रहे हैं।
मंत्री ने यह भी बताया कि देश भर में 18 खिलौना क्लस्टर स्थापित किए गए हैं, जिन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा उत्पादन बढ़ाने और निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए सहायता प्रदान की जा रही है। इस पहल से भारत के खिलौना उद्योग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद मिली है।
पीयूष गोयल ने खिलौना क्षेत्र में निरंतर सुधार और नवाचार पर जोर देते हुए कहा कि भारत जल्द ही वैश्विक खिलौना बाजार में और अधिक प्रमुख भूमिका निभाएगा।