दो वर्षो बाद आईआईएम कलकत्ता को मिला पूर्णकालिक निदेशक | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

दो वर्षो बाद आईआईएम कलकत्ता को मिला पूर्णकालिक निदेशक

Date : 17-Jul-2025

कोलकाता, 17 जुलाई। लगभग दो वर्षो के लंबे इंतजार के बाद भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता को आखिरकार स्थायी निदेशक मिल गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आईआईएम-कलकत्ता का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, जो संस्थान की विजिटर हैं, उन्होंने अजय राय के नाम को मंजूरी दी है।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा आईआईएम-कलकत्ता बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को भेजे गए पत्र में बताया गया कि यह नियुक्ति भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम 2017 (संशोधित 2023) की धारा 16(2) के तहत की गई है। बोर्ड अब नियुक्ति पत्र जारी करेगा और प्रो. राय को अपनी स्वीकृति पत्र मंत्रालय को भेजना होगा।

यह पहली बार है जब लखनऊ विश्वविद्यालय का कोई कुलपति किसी केंद्रीय संस्थान जैसे आईआईएम में निदेशक नियुक्त हुआ है। प्रो. राय बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में प्रोफेसर रहे हैं और उच्चस्तरीय शैक्षणिक समितियों में अपनी विशेष सेवाएं दे चुके हैं।

आईआईएम-कलकत्ता में इससे पहले प्रो. उत्तम कुमार सरकार ने 2021 में निदेशक पद संभाला था लेकिन उनके इस्तीफे के बाद संस्थान में अंतरिम निदेशकों की नियुक्तियां होती रहीं। जनवरी 2023 में साहदेब सरकार के पद छोड़ने के बाद सैबल चट्टोपाध्याय को प्रभारी निदेशक बनाया गया था।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement