हिमंता बिस्वा सरमा पर राहुल गांधी की टिप्पणी को भाजपा ने आपत्तिजनक बताया | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

हिमंता बिस्वा सरमा पर राहुल गांधी की टिप्पणी को भाजपा ने आपत्तिजनक बताया

Date : 17-Jul-2025

नई दिल्ली, 17 जुलाई । असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को जेल भेजने की राहुल गांधी की टिप्पणी को भारतीय जनता पार्टी ने आपत्तिजनक बताया है। भाजपा ने कहा कि खुद जमानत पर बाहर रहने वाले परिवार द्वारा किसी मुख्यमंत्री को जेल भेजने की बात करना विडंबनापूर्ण है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सैयद जफर इस्लाम ने गुरुवार को केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि इस तरह के बयानों से राहुल गांधी असम में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

हिमंता बिस्वा सरमा चुनाव जीत कर असम के मुख्यमंत्री बने हैं, न कि राहुल गांधी के रहमोकरम पर। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना सहित कांग्रेस शासित हर राज्य में “राहुल मॉडल” फ्लॉप हो चुका है। जबकि भाजपा की हर राज्य सरकार का “सुशासन मॉडल” आज पूरे देश की जनता देख रही है और इसीलिए भाजपा को विजयी बना रही है।

बिहार की मतदाता सूची के “विशेष गहन पुनरीक्षण”(एसआईआर) मामले में विपक्ष के बयान को लेकर डॉ. इस्लाम ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस समेत विपक्षी नेता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर निराधार बयानबाजी कर रहे हैं। विपक्ष के नेता भ्रम की राजनीति कर बिहार में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। डॉ. इस्लाम ने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज स्थापित करने वालों को दोबारा मौका न देने का पूरा मन बना चुकी है। इसीलिए बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सुशासन सरकार बनने जा रही है।

बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा को लेकर डॉ. इस्लाम ने कहा कि यह दर्शाता है कि एनडीए सरकार पूरी तरह जनकल्याण के लिए समर्पित है। बिहार की जनता इस फैसले का स्वागत कर रही है और एक बार फिर बिहार की जनता पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने जा रही है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement