धर्मांतरण की आड़ में ब्रेनवॉश : आगरा की दो बहनें इस्लाम के लिए अपनी जान देने को भी थी तैयार | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

धर्मांतरण की आड़ में ब्रेनवॉश : आगरा की दो बहनें इस्लाम के लिए अपनी जान देने को भी थी तैयार

Date : 22-Jul-2025

अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार आराेपिताें से उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निराेधक दस्ता (एटीएस) समेत अन्य जांच एजेंसियाें की पूछताछ में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। आगरा से लापता बहनाें की बरामदगी के बाद उनकी काउसिलिंग चल रही है। इन सगी बहनों का सलाफी मुस्लिम की तरह धर्म परिवर्तन कराया गया है। बड़ी बहन का नाम अमीना और छोटी का जोया रखा गया। दोनों बहनें इस्लाम के नाम अपनी जान तक देने के लिए भी तैयार थी। जिस तरह से दोनों बहनों को तैयार किया जा रहा था, उससे यह लगा रहा था कि इनका इस्तेमाल आतंकी संगठन आईएसआईएस मॉडयूल के लिए किया जाना था। जांच टीम इन लाेगाें से पूछताछ कर रही है। आगरा की इन दाेनाें बहनाें का धर्मांतरण कराने का मास्टर माइंड अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया। अब्दुल पहले हिंदू से ईसाई बना और बाद में धर्मांतरण कर मुस्लिमबन गया और फिर महिलाओं का धर्मांतरण करने का खेल शुरू कर दिया।आगरा की इन दोनों बहनों का धर्म परिवर्तन कराने और धर्मांतरण गिरोह में शामिल आरोपित का आतंकी संगठन से कनेक्शन होने के भी साक्ष्य मिले हैं।

जानकारी के अनुसार धर्मांतरण के मामले में जांच कर रही आगरा पुलिस व जांच टीम के हाथ आरेपितों के पास से कई ऐसे साक्ष्य हाथ लगे है, जो बेहद चौंकाने वाले हैं। इस अवैध धर्मांतरण का मास्टर माइंड अब्दुल रहमान है। उसके मोबाइल पर लड़कियों से बात करने के चैटिंग मिली है। वह लड़कियों को इस्लाम के लिए ऐसे तैयार करता था। वह जरूरत पड़ने पर लड़कियाें काे जान देने के लिए भी प्रेरित करता था। जांच में पता चला है कि वह अपने गैंग की मदद से सैकड़ों लोगों का धर्म परिवर्तन कर चुका है। उसने भी खुद ही मुस्लिम धर्म अपनाया है।

पहले हिंदू था अब्दुल रहमान

जांच में पता चला है कि अब्दुल रहमान पहले हिंदू था। मूलरूप से फिरोजाबाद का रहने वाले महेंद्र पाल जादौन उर्फ पप्पू ने मुस्लिम बनने से पहलेईसाई धर्म स्वीकार किया था। इसके बाद उसने पत्नी और परिवार के साथ इस्लाम धर्म अपना लिया और अवैध रूप से धर्मांतरण का खेल शुरू कर दिया। लाेग उसे रहमान चचा के नाम से जानते हैं। आगरा से लापता बहनों का भी रहमान ने ब्रेनवाश किया था।

एके-47 के साथ फोटो आने के बाद शुरू हुई जांचकोलकाता से रेस्क्यू करके लाई गई आगरावासी बहनों की पुलिस काउंसलिंग चल रही है ताकि उन्हें वापस हिंदू धर्म में वापस लाया जा सके। बड़ी बहन को गिरोह में शामिल सायमा ने 2021 में कोचिंग के दौरान निशाना बनाया फिर उसकी मदद से छोटी बहन का धर्मांतरण कराया गया। बड़ी बहन ने सोशल मीडिया पर एके-47 के साथ फोटो डाली थी। इसके बाद पुलिस और जांच एजेंसियों ने गंभीरता से लेकर छानबीन शुरु कर दी। गिरफ्तार आरोपितों ने छह आरोपी ऐसे हैं, जो पहले हिन्दू थे, फिर मुस्लिम बन गए। हिंदू से मुस्लिम बने आरोपितों में एसबी कृष्णा उर्फ आयशा, शेखर रॉय उर्फ हसन अली, ऋतिक बनिक उर्फ मोहम्मद इब्राहिम, रूपेंद्र सिंह उर्फ अब्दुर्रहमान,मोहम्मद अली उर्फ पीयूष पवार, मनोज उर्फ मुस्तफा हैं।

इस संबंध में पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी दस लाेगाें काे गिरफ्तार किया जा चुका है। इन सभी काे पूछताछ के लिए 10 दिन की पुलिस कस्टडी में लिया गया है। अब इनसे पूछताछ कर नेटवर्क के अन्य सदस्यों और विदेशी फंडिंग के स्रोतों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement