नई दिल्ली, 22 जुलाई । राज्यसभा में विधायी और अन्य कार्यों के लिए समय आवंटन की सिफारिश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक अब बुधवार को साढ़े 12 बजे होगी।
सूत्रों ने बताया कि अब बीएसी की बैठक बुधवार को निर्धारित की गई है। बैठक में सभी दलों के नेता मौजूद रहेंगे। इससे पहले मंगलवार को बीएसी की बैठक दो बार टली।