पूर्वोत्तर के पास प्रधानमंत्री की सोच को साकार करने की पूर्ण क्षमता : ज्योतिरादित्य सिंधिया | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

पूर्वोत्तर के पास प्रधानमंत्री की सोच को साकार करने की पूर्ण क्षमता : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Date : 22-Jul-2025

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्वोत्तर में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट सेक्टर को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित उच्च स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में भाग लिया। बैठक में हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट इकोसिस्टम को फिर से जीवंत करने के लिए रणनीतिक हस्तक्षेपों पर जोर दिया गया, जिनमें बाजार तक पहुंच, तकनीकी उपयोग, कौशल विकास और टिकाऊ आजीविका के अवसर शामिल हैं।

इस मौके पर मंत्री सिंधिया ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के पास ‘पर्यावरण और सशक्तिकरण के लिए फैशन’ की प्रधानमंत्री मोदी की सोच को साकार करने की पूर्ण क्षमता है। पूर्वोत्तर की पारंपरिक कलाएं, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और उत्कृष्ट हस्तशिल्प कौशल इसे वैश्विक ग्रीन फैशन क्रांति का नेतृत्वकर्ता बना सकते हैं। हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीविकोपार्जन, नवाचार और वैश्विक मंच पर भारत की पहचान बनाने के लिए उपयोग में लाना होगा।

बैठक में हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट इकोसिस्टम को फिर से जीवंत करने के लिए रणनीतिक हस्तक्षेपों पर जोर दिया गया, जिनमें बाजार तक पहुंच, तकनीकी उपयोग, कौशल विकास और टिकाऊ आजीविका के अवसर शामिल हैं। टास्क फोर्स ने सभी हितधारकों के साथ मिलकर इस क्षेत्र को सतत विकास और समावेशी प्रगति का आधार बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस क्षेत्र के आधुनिकीकरण हेतु एक रणनीतिक योजना भी प्रस्तुत की, जिसमें बेहतर अवसंरचना, डिजाइन और डिजिटल समावेशन और कुशलता निर्माण को प्राथमिकता दी गई। प्रमुख योजनाओं में कारीगर क्लस्टर बनाना, कॉमन फैसिलिटी सेंटर स्थापित करना और 2-3 प्रमुख उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करना शामिल है। इसके तहत स्वयं सहायता समूहों को वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार कर, एक जमीनी स्तर से ऊपर तक की मूल्य श्रृंखला तैयार करने की योजना है, ताकि स्थानीय शिल्प उद्योग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सफलतापूर्वक प्रतिस्पर्धा कर सके।

बैठक की अध्यक्षता नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने की, जिसमें केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह, मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा, असम के वस्त्र मंत्री उर्खाओ गौरा ब्रह्म समेत मणिपुर व केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement