देवघर, 22 जुलाई। सावन के पवित्र महीने में झारखंड के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार की सुबह 04:22 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही जलाभिषेक का शुभारंभ हुआ। अब तक 18 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा को जल अर्पित कर चुके हैं।
बाबा की नगरी देवघर 'बोल बम' के नारों से गूंज रही है। देश-विदेश से आए श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए आगे बढ़ रहे हैं। रूटलाइन में गर्मी और उमस से राहत देने के लिए ठंडे पानी की फुहारों की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के जल अर्पण कर सकें।
जिला प्रशासन के अनुसार, 10 जुलाई से अब तक कुल 18 लाख 5 हजार 891 श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं। मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 564 मजिस्ट्रेट और 9650 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही, 4 सीआरपीएफ कंपनियां, 2 पुलिस अधीक्षक, और एनडीआरएफ की टीम सुरक्षा में लगे हैं।
सुरक्षा के लिए 765 सीसीटीवी कैमरे, 200 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे और 10 ड्रोन कैमरे सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं।
एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में एटीएस टीम, बम डिस्पोजल यूनिट, डॉग स्क्वॉड, क्यूआरटी, 43 पुलिस उपाधीक्षक, 93 पुलिस निरीक्षक, 723 सहायक निरीक्षक और 1093 सशस्त्र जवानों को मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बाबा बैद्यनाथ की कृपा से यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और व्यवस्था का अद्भुत संगम बना हुआ है।