सोनभद्र खनन हादसा : अब तक पांच शव निकाले गए, बचाव कार्य जारी | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

सोनभद्र खनन हादसा : अब तक पांच शव निकाले गए, बचाव कार्य जारी

Date : 17-Nov-2025

सोनभद्र, 17 नवंबर। उत्तर प्रदेश में जनपद सोनभद्र के ओबरा बिल्ली मारकुंडी खदान क्षेत्र में बीती शनिवार को ड्रिलिंग के दौरान हुए हादसे में अब तक पांच शव निकाले जा चुके हैं। मलबे में अभी भी कई मजदूरों के दबने की आशंका पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जिला प्रशासन की टीम ने राहत बचाव कार्य में जुटी है।

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को बताया यह घटना बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के मेसर्स कृष्णा माइनिंग खदान में हुई है। अब तक पांच शव निकाले जा चुके हैं। रविवार को जिस शव को निकाला गया तो उसकी शिनाख्त परसोई टोला निवासी राजू सिंह गोंड (40) के रूप की हुई है। इससे पहले चार शव निकाले गए थे, जिनकी पहचान सगे भाइयो में पनारी निवासी संतोष यादव (30), इंद्रजीत यादव (32) और कचनरवा निवासी रविंद्र उर्फ नानक (18), पनारी का रहने वाले राम खेलावन (32) के रूप में की गई थीं।

जिलाधिकारी ने बताया कि पहाड़ी से गिरे पत्थर काफी बड़े और गहराई में हैं, जिसे निकालने में काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है। मौके पर मलबे को हटाने के लिए पर्याप्त उपकरण व संसाधन लगाए गये हैं। घटना के बाद से लगातार राहत बचाव कार्य जारी है। इसमें एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम की मदद ली जा रही है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement