इटानगर से दो चोरी की गाड़ियां बरामद, एक गिरफ्तार | The Voice TV

Quote :

"समय और धैर्य, दो सबसे बड़े योद्धा हैं।"

National

इटानगर से दो चोरी की गाड़ियां बरामद, एक गिरफ्तार

Date : 12-Dec-2025

बिश्वनाथ (असम), 12 दिसम्बर । गहपुर उपसंभाग के हवाजान पुलिस चौकी ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अरुणाचल प्रदेश के इटानगर स्थित याजुली के दुर्गम क्षेत्र से दो चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं। पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि हवाजान चौकी प्रभारी भाग्य डेका के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में लगभग डेढ़ साल बाद दोनों वाहन पुनः प्राप्त किए गए।

मिली जानकारी के अनुसार मिकिरबोरा चुक के दीप बोरा ने मई 2024 में एक ऑल्टो के10 खरीदी थी, जिसे उन्होंने गागल गांव के गजेन भुइयां को किराये पर चलाने के लिए दिया था। गजेन भुइयां कई महीनों तक नियमित रूप से किराया देते रहे, जिससे दीप बोरा का उन पर भरोसा बढ़ गया। इसी तरह गजेन भुइयां ने पहुकाटा के ममिन बोरा की टाटा योद्धा मालवाहक गाड़ी भी किराये पर ली और उसका किराया भी नियमित रूप से चुकाते रहे।

लेकिन कुछ महीनों बाद गजेन भुइयां अचानक लापता हो गए और अपने गांव से संपर्क पूरी तरह तोड़कर इटानगर के एक दूरस्थ इलाक़े में रहने लगे। आरोप है कि उन्होंने दोनों गाड़ियां याजुली के एक स्थानीय व्यक्ति को किराये पर दे दीं।

दीप बोरा की शिकायत पर हवाजान पुलिस लंबे समय से गाड़ी की तलाश में अभियान चला रही थी। बुधवार को भाग्य डेका के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने याजुली के दुर्गम क्षेत्र से दोनों वाहनों को बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपित गजेन भुइयां को भी गिरफ्तार कर लिया है।

गाड़ियां शुक्रवार तड़के हवाजान पुलिस चौकी लायी गईं। क्षेत्र के लोगों ने इस लंबे समय से लंबित मामले को सुलझाने और वाहनों को बरामद करने के लिए पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement