कार्बी आंगलोंग (असम), 20 जनवरी। असम के कार्बी आंगलोंग जिले के बकलियाट क्षेत्र में मंगलवार को प्रशासन ने अब तक का सबसे बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह कार्रवाई वीजीआर–पीजीआर भूमि पर किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ की गई।
प्रशासन द्वारा लगभग 350 बीघा भूमि में फैले अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, जहां 2,159 परिवारों द्वारा बनाए गए घरों को ध्वस्त किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, इन परिवारों ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर आवासीय निर्माण कर लिया था।
अभियान के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तैनात रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए राज्य सरकार की नीति के तहत की जा रही है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि पूर्व सूचना और सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद यह अभियान चलाया गया है तथा अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का उपयोग भविष्य में जनहित के कार्यों के लिए किया जाएगा।
