नालंदा, बिहारशरीफ 20 जनवरी ।झारखण्ड सरकार के द्वारा झारखंड जनप्रतिनिधियों को आज मंगलवार को बिहार के नालंदा जिले के पंचायतों में एक्सपोजर विजिट कराया गया, जिसमें बिहार के पंचायतों में हुए सकारात्मक कार्यों को झारखण्ड में भी क्रियान्वयन किया जा सके।
झारखंड के पाकुड़ जिले से आए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने ग्राम पंचायत राज चोरसुआ में पंचायत द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन किया। आए हुए प्रतिभागियों का स्वागत मुखिया चंदन कुमार व सरपंच राकेश कुमार ने अंगवस्त्र प्रदान कर किया। मुखिया चंदन कुमार ने ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा से हर खंधे तक कच्ची सड़क का निर्माण, पौधारोपण, मॉडल आंगनबाड़ी, खेल मैदान का निर्माण के बारे में बताया।
उन्होंने पंचायत सरकार भवन के कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की पंचायत के सारे कार्य जैसे विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं, कृषि से संबंधित सुविधाएं, डाक सेवा, न्यायिक कार्य, राजस्व कार्य एक छत के नीचे से संचालित होती हैं। सरपंच राकेश कुमार ने पंचायत के छोटे छोटे झगड़ो के समाधान और ग्राम कचहरी के कार्यों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
विजिट में आए प्रखण्ड कॉर्डिनेटर सायेम अख्तर ने एक ही छत के नीचे सारी सुविधाओं का होना, न्यायिक व्यस्था का प्रशासनिक से अलग कार्य करना, पंचायत सरकार भवन की संरचना, मॉडल कुआं और किए गए कार्यों को काफी बेहतर बताया है। उन्होंने कहा की यहां से जाने के बाद झारखंड के वरीय पदाधिकारीयों से बिहार के पंचायत के कार्यों से अवगत कराऊंगा और अपने यहां भी ऐसी व्यवस्था लागू करने का प्रयास करूंगा। मोo मुस्तकीर, पंचायत सचिव, रहसपुर, पाकुड़ ने डिजिटल लाइब्रेरी के कार्य और कम संसाधन में बेहतर कार्य के लिए ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की सराहना की गयी।
