पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाएं बढ़ाने, विकास और रेल परियोजनाओं को गति देने जैसे प्रस्तावों को लेकर आज जबलपुर में एक बैठक आयोजित की गई।
सीनियर डीसीएम पश्चिम मध्य रेल विश्वरंजन ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल जोन के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पश्चिम मध्य रेलवे के क्षेत्र में आने वाले सांसदों को आमंत्रित किया गया। इस बैठक में 17 सांसद शामिल हुए। पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक बैठक में सांसदों से मिले सुझावों का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। जिसके बाद पश्चिम मध्य रेल प्रशासन इन सुझावों को रेलवे बोर्ड को भेजेगा। जहां इन सुझावों पर विचार-विमर्श करने के बाद हरी झंडी दी जाएगी।
