मुंबई, 09 जुलाई । पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को कहा कि अगर शरद पवार वापस कांग्रेस पार्टी में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। चव्हाण ने कहा कि शरद पवार को तत्काल संसदीय बोर्ड में सम्मानजनक जगह दी जा सकती है। हालांकि यह सब शरद पवार की सहमति के बाद ही संभव है।
पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को मीडिया को बताया कि एक वर्ष पहले जो कुछ शिवसेना के साथ हुआ, उसी की पुनरावृत्ति राकांपा के साथ हुआ है। शरद पवार ने कांग्रेस से निकल कर जिस पार्टी को बनाया था, उसे छीनने का प्रयास किया जा रहा है। इन हालातों के बाद कांग्रेस पार्टी की ताकत बढ़ने वाली है। देश में द्विपक्षीय व्यवस्था अस्तित्व में आएगा और चुनाव इन दोनों दलों के बीच ही होगा। शरद पवार कांग्रेस में आकर इसे मजबूती देंगे।
दरअसल, अजीत पवार राकांपा के 40 विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गए हैं। इसके बाद शरद पवार के पास अब नाम के विधायक बचे हैं। साथ ही, अजीत पवार ने शरद पवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है। शरद पवार ने कहा है कि वे पार्टी के बारे में कानूनी लड़ाई नहीं लड़ने वाले हैं। शरद पवार ने अभी तक अपने अगले कदम का संकेत नहीं दिया है। इसी वजह शरद पवार की आगामी राजनीति को लेकर अटकलों का दौर जारी है। पृथ्वीराज चव्हाण ने भी शरद पवार के राकांपा में शामिल होने की संभावना जताई है।
