उत्तर प्रदेश के वाराणसी में यूथ-20 शिखर सम्मेलन 2023 आयोजित किया जाएगा | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में यूथ-20 शिखर सम्मेलन 2023 आयोजित किया जाएगा

Date : 16-Aug-2023

 युवा कार्य और खेल मंत्रालय कल से उत्तर प्रदेश के वाराणसी में यूथ-20 शिखर सम्मेलन 2023 आयोजित कर रहा है। सम्मेलन इस महीने की 20 तारीख तक चलेगा। जी-20 देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के एक सौ से अधिक प्रतिनिधि, यूथ-20 के पांच चिन्हित विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। इन विषयों में कार्य-उद्योग भविष्य, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल, शांति बहाली और सामंजस्य-युद्ध रहित दौर में प्रवेश तथा जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी जैसे विषय शामिल होंगे।

    

यूथ-20 सम्मेलन मुख्य शिखर सम्मेलन के क्रम में देश के विभिन्न भागों में आयोजित बैठकों- जैसे गुवाहाटी बैठक, प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में संचालित 14 परामर्श बैठक, लेह में आयोजित आरंभिक सम्मेलन, यूथ-20 चौपाल और विभिन्न जनभागीदारी कार्यक्रमों का समापन अवसर होगा। इस सम्मेलन में युवा मामलों के विशेषज्ञ, निर्णायक और जी-20 देशों के युवा प्रतिनिधि पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुई बैठकों के निष्कर्षों पर विचार-विमर्श करेंगे और इससे तैयार यूथ-20 विज्ञप्ति को अंतिम रूप देंगे।   

 
 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement