केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) अधीक्षक हेमंत कुमार को 15 लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में हेमंत कुमार से गहन पूछताछ जारी है।
हेमंत कुमार ने चीन के गुआंगज़ौ स्थित वेलफुल इंटर-ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित मुद्दों को निपटाने के लिए एक कर सलाहकार से 30 लाख रुपये की मांग की थी। कंपनी ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया था और बिचौलिए के माध्यम से रिश्वत मांगने की शिकायत सीबीआई से कर दी थी। इसी दौरान हेमंत कुमार ने कंपनी के सलाहकार को वडाला रेलवे स्टेशन पर बुलाया और बातचीत के बाद रिश्वत की रकम घटाकर 15 लाख रुपये कर दिया। कंपनी ने यह सारी बातचीत रिकॉर्ड कर लिया और इसे सीबीआई को सौंप दिया। इसके बाद सलाहकार शुक्रवार को हेमंत कुमार को अग्रिम रकम के रूप में पांच लाख रुपये की रिश्वत दे रहा था, उसी समय सीबीआई की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
