BSNL ग्राहकों को मिलेगी 5जी सुविधा! सरकार देगी 62 हजार करोड़ का स्‍पेक्‍ट्रम | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Science & Technology

BSNL ग्राहकों को मिलेगी 5जी सुविधा! सरकार देगी 62 हजार करोड़ का स्‍पेक्‍ट्रम

Date : 16-Dec-2022

 नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को दूरसंचार विभाग (DoT) से 62,000 करोड़ रुपये का 5G स्पेक्ट्रम मिलेगा. यह इस साल की शुरुआत में सरकार द्वारा घोषित 1.64 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के अतिरिक्त होगा. इसके अलावा सरकार बीएसएनएल को 700 मेगाहर्ट्ज और 3.3 गीगाहर्ट्ज में एयरवेज आवंटित करने की योजना भी बना रही है. 700 MHz बैंड के माध्यम से 5G सेवाओं की पेशकश करने वाला BSNL भारत का दूसरा दूरसंचार ऑपरेटर बन जाएगा. इससे पहले 700 MHz बैंड केवल जियो के पास था.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएनएल को 700 MHz बैंड में 10 MHz करीब 40,000 करोड़ रुपये और 70 MHz 3.60-3.67 GHz बैंड में करीब 22,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. बीएसएनएल इस स्पेक्ट्रम आवंटन के साथ अच्छी 5जी सेवाएं दे सकेगी. गौरतलब है कि sub-GHz बैंड ग्रामीण क्षेत्रों में 5जी सेवाओं की पेशकश करने में टेल्को की विशेष रूप से मदद करेगा.

बता दें कि बीएसएनएल जल्द ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम की मदद से भारत में 4जी सेवाएं शुरू करने जा रहा है, जिसमें तेजस नेटवर्क और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स शामिल हैं.

दूरसंचार विभाग की मंजूरी
रिपोर्ट के अनुसार मामले में एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि दूरसंचार विभाग की समिति ने बीएसएनएल को 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 10 मेगाहर्ट्ज और 3.60-3.67 गीगाहर्ट्ज बैंड में 70 मेगाहर्ट्ज देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा चर्चा यह भी है कि इसे आगे बढ़ाया भी जाएगा.

भविष्य में 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम नहीं खरीदेगी एयरटेल
गौरतलब है कि बीएसएनएल को देने के लिए सरकार के पास 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में पर्याप्त स्पेक्ट्रम होगा, क्योंकि भारती एयरटेल ने कहा है कि वह भविष्य की नीलामी में भी 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम प्राप्त नहीं करेगी. हालांकि, IIFL सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 5G SA के लिए लो-फ़्रीक्वेंसी बैंड बिल्कुल आवश्यक नहीं है, लेकिन यह प्रतिस्पर्धा में बढ़त प्रदान करेगा.

अगले साल मिलेगी बीएसएनएल की 5जी सर्विस
एक्सपर्ट्स का मानना है कि 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 10 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम एयरटेल के लिए उपयुक्त है क्योंकि यह ग्रामीण क्षेत्रों में 5जी देने के लिए महत्वपूर्ण होगा. रिलायंस जियो ने पूरे देश में 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 10 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए 39,270 करोड़ रुपये खर्च किएथे . बीएसएनएल के 5जी के अगस्त 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है.

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement