Quote :

" साक्षरता दुःख से आशा तक का सेतु है " — कोफी अन्नान

Science & Technology

आईफोन यूजर्स के लिए गूगल क्रोम ने नया अपडेट जारी किया

Date : 13-Nov-2024

गूगल ने आईफोन के लिए अपने क्रोम ब्राउजर में कई नए अपडेट जारी किए हैं, जिनमें यूजर एक्सपीरियंस और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए नए फीचर्स हैं. आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं |

गूगल ने आईफोन के लिए अपने क्रोम ब्राउजर में कई नए अपडेट जारी किए हैं, जिनमें यूजर एक्सपीरियंस और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए नए फीचर्स हैं. अपडेट में गूगल लेंस के साथ इंटीग्रेशन, बेहतर स्टोरेज मैनेजमेंट, स्मार्ट शॉपिंग टूल्स और स्ट्रीमलाइन्ड एड्रेश व्यूइंग शामिल हैं |

गूगल लेंस से यूजर्स को सुविधा

यूजर्स अब सीधे क्रोम के अंदर गूगल लेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे यूजर्स एक साथ टेक्स्ट और फोटो सर्च कर सकते हैं. इसकी मदद से यूजर्स किसी भी फोटो के बारे में डिटेल्स जान सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर यूजर किसी फोटो में दिख रही ड्रेस के बारे में जानना चाहता है इसकी जान से जान सकता है |

स्टोरेज मैनेजमेंट

अब यूजर्स को स्टोरेज फुल होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि क्रोम यूजर्स को अपनी फाइल्स और फोटो सीधे गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज में सेव करने का ऑप्शन देता है। डाउनलोड की गई फाइल्स अब ऑटोमैटिकली गूगल ड्राइव में "Saved from Chrome" फोल्डर में सेव हो जाती हैं।

अगर आप किसी फाइल को क्रोम से अपनी ड्राइव में जोड़ना चाहते हैं, तो फाइल सेव करते वक्त Google Drive ऑप्शन पर टैप करें। वहीं, अगर आप फोटो को गूगल फोटोज में सेव करना चाहते हैं, तो फोटो पर लंबा दबाएं और मेनू में "Saved in Google Photos" ऑप्शन सिलेक्ट करें।

शॉपिंग में बेस्ट डील्स दिलाएगा क्रोम

जल्द ही यूएस यूजर्स को शॉपिंग इनसाइट्स का एक्सेस मिलेगा, जो ऑनलाइन खरीदारी करते समय बेहतरीन डील्स खोजने में मदद करेगा। "Good Deal Now" नोटिफिकेशन अब एड्रेस बार में दिखाई देगा, जो प्राइस हिस्ट्री और प्राइस ट्रैकिंग की जानकारी देगा। यह सुविधा भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

वन-टैप एड्रेस नेविगेशन

अब वेबसाइट्स पर एड्रेस पर नेविगेट करना और भी आसान हो गया है, क्योंकि अंडरलाइन किए गए किसी पते पर एक साधारण टैप करने से क्रोम में ही एक मिनी-मैप दिखाई देगा। इससे गूगल मैप्स पर स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर अब वैश्विक स्तर पर शुरू किया जा रहा है।

 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement