चेन्नई में आईआईटी मद्रास के 62वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में बोलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने हाल ही में हुए "ऑपरेशन सिंदूर" का ज़िक्र करते हुए बताया कि भारत ने पाकिस्तान के भीतर नौ आतंकी ठिकानों पर बेहद सटीक और प्रभावशाली हमले किए। ये ठिकाने पाकिस्तान की सीमा के पास नहीं, बल्कि उसके अंदरूनी इलाकों में स्थित थे।
डोभाल ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों को केवल 23 मिनट के भीतर अंजाम दिया, और इनमें लश्कर-ए-तैयबा और हिज़्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि हमलों की सटीकता इतनी थी कि "मिसाइलें सिर्फ़ अपने लक्ष्यों को ही भेदीं, और एक भी भारतीय संपत्ति को नुकसान नहीं पहुँचा – एक शीशा तक नहीं टूटा।"
एनएसए डोभाल ने इस ऑपरेशन पर विदेशी मीडिया द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक खबरों की तीखी आलोचना की और उन्हें भारतीय पक्ष के नुकसान का कोई विश्वसनीय सबूत पेश करने की चुनौती दी। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सुरक्षा मामलों में साक्ष्य-आधारित और ज़िम्मेदार रिपोर्टिंग बेहद आवश्यक है।
डोभाल के इस बयान से भारत की सैन्य क्षमताओं और खुफिया जानकारी की सटीकता का एक बार फिर प्रमाण मिला है, साथ ही यह संकेत भी कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।