प्रधानमंत्री मोदी ने 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए, रोजगार मेलों के माध्यम से दस लाख से ज़्यादा नौकरियां | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

National

प्रधानमंत्री मोदी ने 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए, रोजगार मेलों के माध्यम से दस लाख से ज़्यादा नौकरियां

Date : 12-Jul-2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों में नियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह नियुक्तियां देशभर में आयोजित 16वें रोजगार मेले के तहत की गईं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि रोजगार मेला सरकार की युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें विकसित भारत के निर्माण में भागीदार बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज विश्व भारत की दो प्रमुख शक्तियों—जनसांख्यिकी और लोकतंत्र—को मान्यता दे रहा है, और देश के युवा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि अब तक 10 लाख से ज़्यादा युवाओं को रोजगार मेलों के माध्यम से केंद्र सरकार में स्थायी नौकरियां मिल चुकी हैं।

उन्होंने स्टार्टअप, नवाचार और अनुसंधान के बढ़ते पारिस्थितिकी तंत्र की भी सराहना की, जो भारत के युवाओं की क्षमताओं को आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि निजी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने के लिए सरकार ने हाल ही में एक नई रोजगार प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका विनिर्माण क्षेत्र (मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर) है, जो बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन कर रहा है। इस दिशा में इस वर्ष के केंद्रीय बजट में "मिशन मैन्युफैक्चरिंग" की घोषणा की गई है ताकि उत्पादन और रोजगार दोनों को बढ़ावा दिया जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए बताया कि पिछले एक दशक में 90 करोड़ से अधिक नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाया गया है, जो सामाजिक सुरक्षा की दिशा में बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने आगे कहा कि विश्व बैंक जैसी वैश्विक संस्थाएं अब भारत की सराहना कर रही हैं, और भारत को समानता के उच्चतम स्तर वाले देशों में शामिल कर रही हैं।

रोजगार मेला कार्यक्रम देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित किया गया। नए नियुक्त कर्मचारी रेलवे, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, राजस्व विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय सहित कई सरकारी मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement