दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, आठ लोगों को मलबे से निकाला, अभी भी कई दबे | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

National

दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, आठ लोगों को मलबे से निकाला, अभी भी कई दबे

Date : 12-Jul-2025

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली, 12 जुलाई। दिल्ली के वेलकम क्षेत्र स्थित जनता कॉलोनी में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। यह हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब अधिकतर लोग अपने काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे। मामले की सूचना मिलते ही दमकल की 7 गाड़ी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार अभी तक दमकलकर्मियों ने आठ लोगों को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मलबे में 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर दिल्ली पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बिल्डिंग काफी पुरानी थी और कुछ हिस्सों में दरारें भी नजर आती थीं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement