देशभर में आज 47 स्थानों पर 16वां रोजगार मेला लगेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। यह जानकारी भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने रोजगार मेला की पूर्व संध्या पर जारी विज्ञप्ति में दी। साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी प्रधानमंत्री मोदी के आज के इस कार्यक्रम का सचित्र संक्षिप्त विवरण अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है।
पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह लगभग 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के साथ उन्हें संबोधित भी करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने की दिशा में बड़ी पहल है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अब तक देशभर में रोजगार मेलों के माध्यम से 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। 16वां रोजगार मेला आज देशभर के 47 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। यह नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की गई हैं। नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित अन्य विभागों और मंत्रालयों का हिस्सा होंगे।