देश में खेलों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रसार भारती और हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (HAI) ने एक तीन वर्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिताओं के निर्माण और प्रसारण को लेकर किया गया है।
इस समझौते के तहत हैंडबॉल से जुड़े कार्यक्रमों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स, वेव्स ओटीटी, और प्रसार भारती के अन्य डिजिटल और प्रसारण प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा, जिससे इस खेल की पहुंच देशभर के दर्शकों तक सुनिश्चित की जा सके।
समझौते का औपचारिक आदान-प्रदान प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी और भारतीय हैंडबॉल संघ के कार्यकारी निदेशक आनंदेश्वर पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल भी उपस्थित रहे।
यह साझेदारी न केवल हैंडबॉल को मुख्यधारा में लाने में मदद करेगी, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर लाने का अवसर भी प्रदान करेगी। इस पहल का उद्देश्य खेल संस्कृति को सुदृढ़ करना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है।