DeepSeek ने AI बाजार में मचाई हलचल, ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए भारत में भी बढ़ी लोकप्रियता | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Science & Technology

DeepSeek ने AI बाजार में मचाई हलचल, ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए भारत में भी बढ़ी लोकप्रियता

Date : 30-Mar-2025

फरवरी महीने में, DeepSeek ने नए यूजर्स के मामले में OpenAI के ChatGPT को पीछे छोड़ दिया है। भारत की बात करें तो, DeepSeek के सबसे ज्यादा यूजर्स की सूची में भारत चौथे स्थान पर है। DeepSeek अब दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला AI टूल बन चुका है, और कुछ महीने पहले अपनी कम लागत के कारण यह सुर्खियों में था। अब यह टूल दुनियाभर के यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। पिछले महीने, DeepSeek पर 52.47 करोड़ नई विजिट्स दर्ज हुईं, जबकि इसी अवधि में ChatGPT की वेबसाइट पर लगभग 50 करोड़ नए यूजर्स आए। इस आंकड़े से साफ जाहिर होता है कि DeepSeek पर नए यूजर्स की संख्या ChatGPT से ज्यादा है।

DeepSeek का वेब ट्रैफिक और भारत में लोकप्रियता:

DeepSeek के AI चैटबॉट की वेबसाइट पर कुल विजिट्स 79.2 करोड़ हो गई हैं, जिनमें से 13.65 करोड़ यूनिक यूजर्स हैं। फरवरी में DeepSeek का मार्केट शेयर 2.34 प्रतिशत से बढ़कर 6.58 प्रतिशत हो गया। हालांकि, AI टूल्स की बाजार में DeepSeek अब भी तीसरे नंबर पर है, जबकि ChatGPT पहले और Canva दूसरे स्थान पर हैं। चैटबॉट कैटेगरी में, ChatGPT पहले नंबर पर है, जबकि DeepSeek दूसरे नंबर पर है।

भारत में फरवरी महीने में DeepSeek की वेबसाइट पर 4.3 करोड़ से अधिक विजिट्स हुईं, जिससे भारत इस ट्रैफिक लिस्ट में चौथे स्थान पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने AI इंडस्ट्री में कुल 12 अरब से अधिक विजिट्स हुईं, जिनमें से 3 अरब से अधिक यूनिक विजिटर्स ने AI टूल्स के साथ इंटरएक्ट किया।

कम लागत और तेजी से बढ़ता AI मॉडल:

चीन के स्टार्टअप DeepSeek ने कम लागत वाला AI मॉडल पेश कर दुनियाभर में हलचल मचा दी थी, जिससे कई अमेरिकी कंपनियों के शेयर गिर गए थे और AI के क्षेत्र में पिछड़ रहा चीन अब फिर से आगे बढ़ा। अब कई चीनी कंपनियों ने अपने AI मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जिससे AI उद्योग में एक नई प्रतिस्पर्धा उत्पन्न हुई है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement