समुन्द्र तल से लगभग 4500 फिट ऊंचाई स्थित कैम्पटी फॉल उत्तराखंड के प्रसिद्ध झरनो में एक है जिसे प्रकृति का वरदान माना जाता है। यह उत्तराखंड राज्य के पर्यटन स्थल मसूरी से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर टिहरी गढ़वाल के राम गांव क्षेत्र में देहरादून और मसूरी सड़क मार्ग के बीच में स्थित हैं।
झरना मसूरी से मात्र 15 km की दूरी पर है। 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता यह झरना चारों ओर से ऊंचे पहाड़ों से घिरे होने के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
पाँच अलग-अलग धाराओं में बहता यह झरना अपने मनोरम परिवेश और प्राकृतिक सुंदरता के कारण पर्यटकों को तरोताजा और एक सुखद अनुभव प्रदान करती है। केम्पटी फॉल्स का नाम “कैम्प और चाय” के नाम पर रखा गया है जो इस सुंदर घाटी में स्थित सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत झरना है |
केम्पटी झरना पर्यटकों के लिए सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक खुला रहता हैं।