Quote :

"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है" -टोनी रॉबिंस

Travel & Culture

प्रकृति के गोद में बसा शबरी जलप्रपात

Date : 10-Mar-2024

 शबरी जलप्रपात (शबरी झरना) जोकि श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट, उत्तर प्रदेश,  बुंदेलखंड में सबसे सुंदर स्थानों में से एक माना जाता है । शबरी जलप्रपात की खूबसूरती आपके दिमाग में हमेशा के लिए घर बना देगी। प्रसिद्ध मारकुंडी गांव से यह जगह 8 किलोमीटर दूर है,आप दोस्तों और परिवार के साथ जाकर इस जगह का आनंद उठा सकते हैं इसका अनुभव आपको जिंदगी भर नहीं भूलेगा। 

 

यहां  घने जंगलों से निकलता हुआ पानी चट्टानों में बहते हुए आगे जाकर एक झरने का रूप ले लेता है जहां 3 पानी की समांतर धाराएं 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरती हैं जो कि आगे जाकर एक 60 फीट चौड़े तलाब (जल निकाय) में  तब्दील हो जाता है। तालाब का पानी फिर से आगे जा कर 2 समांतर धाराओं में होते हुए फिर 100 फीट गहराई पर एक जल निकाय में गिरता है और फिर जंगलों में छुप जाता है, इस दृश्य  की अवर्णनीय सुंदरता आपको सम्मोहित कर  देगी | 

शबरी जल प्रपात तक कैसे पहुंचें ? 

बांदा से शबरी जलप्रपात की दूरी अतर्रा, चित्रकूट और पिंडरा (सतना की ओर) से 108 किमी है। झरने की अपनी यात्रा पर, बांदा से शुरू होकर चित्रकूट पहुँचे और हम चित्रकूट-सतना मार्ग को 36 किलोमीटर तक जाएं और पिंडरा पहुँचे और अगली बायीं ओर 10 किमी आगे चले, हमने झरने के लिए एक बोर्ड देखा और 2 और किमी आगे जाने पर शबरी जलप्रपात पर  पहुंच कर कल कल करते झरने का आनंद ले | 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement