नई दिल्ली, 4 दिसंबर। मिजोरम विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बाद जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहावमा ने आज कहा कि वह एक दो दिन में राज्यपाल से मिलेंगे। शपथ ग्रहण इसी महीने में होगा।
चुनावी नतीजे के अनुसार यहां पर सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीट पर सिमट गई है। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में एक सीट की तुलना में इस बार दाे सीट पर जीत हासिल की है। कांग्रेस को एक सीट से संतोष करना पड़ा है।
40 सीटों वाली मिजोरम विधानसभा में जेडपीएम ने 27 सीटों पर जीत हासिल की है। अब वह यहां पर सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी कर रही है।
