(अपडेट) चेन्नई एयरपोर्ट से कल सुबह 9 बजे तक सभी ऑपरेशन रद्द | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

(अपडेट) चेन्नई एयरपोर्ट से कल सुबह 9 बजे तक सभी ऑपरेशन रद्द

Date : 04-Dec-2023

 चेन्नई/नई दिल्ली, 04 दिसंबर । चक्रवात मिचौंग के कारण इस समय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मूसलाधार बारिश हो रही है। चक्रवात ने तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई है। चेन्नई में हो रही बारिश के कारण चेन्नई एयरपोर्ट रनवे जलमग्न हो गया है। इससे हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है। एयरपोर्ट को मंगलवार 9 बजे सुबह तक के लिए बंद कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को दी जानकारी में बताया कि चक्रवाती तूफ़ान 'मिचौंग' की वजह से भारी बारिश हो रही है। चेन्नई एयरपोर्ट का रनवे जलमग्न हो गया है। इसके मद्देनजर "चेन्नई हवाईअड्डे को पहले आज सुबह 9.17 बजे से रात 11 बजे तक बंद किया गया था, जिसे मौजूदा हालात को देखते हुए मंगलवार सुबह 9 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। आज चेन्नई एयरपोर्ट से करीब दर्जनभर उड़ानों को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) की ओर मोड़ दिया गया है।



उधर, बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि चेन्नई में उतरने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को केआईए की ओर डायवर्ट किया गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक को चेन्नई से बेंगलुरु 'इंडिगो, स्पाइसजेट, एतिहाद, गल्फ एयर, फ्लाई दुबई, एयर इंडिया, लुफ्थांसा और ब्रिटिश एयरवेज की उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। इनमें से 10 डायवर्ट उड़ानें केआईए पर उतर चुकी हैं।



उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 2015 के दौरान बाढ़ के कारण हवाई अड्डे को कम से कम चार दिनों के लिए बंद करना पड़ा था। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (केआईए) बेंगलुरु शहर से 40 किलोमीटर बाहर देवनहल्ली में स्थित है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement