नई दिल्ली, 06 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को देहरादून में आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 दिसंबर को देहरादून, उत्तराखंड का दौरा करेंगे। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री सुबह
‘उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ उत्तराखंड को एक नए निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक कदम है। 8 और 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय शिखर सम्मेलन की थीम - ‘शांति से समृद्धि’ है।
शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से हजारों निवेशक और प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ-साथ प्रमुख उद्योगपतियों सहित अन्य लोग भाग लेंगे।
