क्यों पहुँचे थे संघ कार्यालय के तीन आईपीएस अधिकारी ? | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

क्यों पहुँचे थे संघ कार्यालय के तीन आईपीएस अधिकारी ?

Date : 16-Dec-2023

कल सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार तीन वर्दीधारी आईपीएस अधिकारी की फोटो वायरल हुई थी जो कि देर शाम तक चर्चा का विषय बनी रही कि क्यों पहुँचे तीन आईपीएस अधिकारी पंडरी स्थित संघ कार्यालय जागृति मंडल |    

सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार यह तीनों अधिकारी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिलने पहुंचे थे| शासन में नई भाजपा सरकार आने के पश्चात् अधिकारियों का नए मुख्यमंत्री एवं दो उपमुख्यमंत्री मिलने का सिलसिला जारी है इसी क्रम में कल यह तीन आईपीएस अधिकारी जिसमें एडीजी विवेकानन्द सिन्हा, डीआईजी आरएन दास, डीआईजी के. एल ध्रुव उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जो कि संघ कार्यालय में उपस्थित थे  उनसे मिलने पहुंचे |

जैसा कि अभी मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को निवास आबंटित नहीं हुआ है इसलिए सरकारी अधिकारी वे जहाँ भी उपस्थित है वहां पहुंचकर उनसे भेंट कर रहे हैं | इन तीनों अधिकारियों को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा संघ कार्यालय में होना पता चला तो इन तीनों ने उनसे वहां पहुंचकर शिष्टाचार भेंट किया |

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बात निश्चित हुई कि इन तीनों अधिकारियों की संघ के किसी भी प्रचारक या दायित्वान कार्याकर्ता  से कार्यालय में  नहीं मिले | उपमुख्यमंत्री से महज 10-15 मिनट की मुलाकात कर ये वापस लौटे |

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement