नई दिल्ली, 18 दिसंबर । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को यहां उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेम चंद बैरवा भी थे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्रियों दीया कुमारी और डॉ. प्रेम चंद बैरवा अपने शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रीय राजधानी की पहली यात्रा पर हैं।
रविवार को तीनों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी।
