वाराणसी, 19 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को विशेष विमान से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
एयरपोर्ट के एप्रन पर ही मछली शहर के भाजपा सांसद बीपी सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, वाराणसी परिक्षेत्र के एडीजी रामकुमार, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, आईजी के सत्यनारायण, 39 जीटीसी एयर कमोडोर आदि ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। यहां कुछ देर औपचारिक बातचीत के बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड के रवाना हो गये। बीएचयू हेलीपैड से प्रधानमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों के काफिले में विश्वविद्यालय के एंफीथिएटर मैदान में पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री एक महीने तक चलने वाले 'काशी-तमिल संगमम्' का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में ही प्रधानमंत्री कवि तिरुवल्लुवर रचित और 13 भाषाओं में अनूदित पुस्तक ‘तिरुक्कुरल’ का विमोचन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री को काशी-तमिल संगमम्’ पर आधारित काफी-टेबुल बुक भेंट की जाएगी। मंच के पास बने कॉटेज में प्रधानमंत्री तमिलनाडु के नौ आदिनम (धर्माचार्य) और तमिलनाडु से आए 210 छात्रों से संवाद करेंगे। इसके बाद जनसभा को सम्बोधित कर बीएचयू हेलीपैड से बाबतपुर एयरपोर्ट पर आएंगे और शाम साढ़े चार बजे के आसपास यहां से अपने अगले गतंव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुथान समाचार/श्रीधर
