देहरादून, 22 फरवरी उत्तराखंड के चमोली जिला स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने गुरुवार को सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से भेंट की। साथ ही उन्हें पवित्र श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने के बारे में जानकारी।
इस दौरान नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्य सचिव रतूड़ी को बताया कि गुरुद्वारा ट्रस्ट 25 मई से तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा का शुभारंभ करेगा और 10 अक्टूबर 2024 को कपाट बंद किए जाने की तिथि घोषणा कर दी है। राज्य सरकार ने इस पर अपनी सहमति दी। मुख्य सचिव ने ट्रस्ट के अध्यक्ष से कहा कि प्रशासन की ओर से इस दिशा में पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
