बीएलओ आउटरीच अभियान के पहले चरण में 75फीसदी मतदाताओं की मैपिंग पूरी | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

बीएलओ आउटरीच अभियान के पहले चरण में 75फीसदी मतदाताओं की मैपिंग पूरी

Date : 30-Jan-2026

 देहरादून, 30 जनवरी । उत्तराखंड में प्री-एसआईआर गतिविधियों के तहत बीएलओ आउटरीच अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के पहले चरण में प्रदेश के 75 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी कर ली गई है। यह जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित मीडिया मीडिया सेंटर में पत्रकारों से दी।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे ने बताया कि प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ, ईआरओ सहित पूरी निर्वाचन मशीनरी की ओर से मतदाताओं तक पहुंच, समन्वय और संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। पहले चरण में मतदाता मैपिंग का कार्य उत्साहपूर्वक संपन्न किया गया है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीएलओ आउटरीच अभियान का दूसरा चरण 1 फरवरी से प्रारंभ किया जाएगा, जो 15 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस चरण में युवा एवं महिला मतदाताओं की मैपिंग पर विशेष फोकस रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्री एसआईआर फेज के अंतर्गत प्रदेश की वर्तमान मतदाता सूची की वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग की जा रही है। मतदाताओं की सुविधा के लिए वर्ष 2003 की मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है, जहां मतदाता अपने विधानसभा क्षेत्र, नाम, पिता/पति के नाम के आधार पर मतदाता क्रमांक एवं बूथ संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त गली, मोहल्ला एवं क्षेत्र के नाम से भी खोज की सुविधा उपलब्ध है।

इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने का आग्रह किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में 12,070 बीएलए की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने राजनैतिक दलों से शत-प्रतिशत बीएलए नियुक्त करने की अपील की है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement