भोपाल, 30 जनवरी। राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में महात्मा गांधी के बलिदान दिवस एवं वीर शहीदों की स्मृति में शुक्रवार को दो मिनट का मौन धारण किया गया।
इस मौके पर मुख्य सचिव अनुराग जैन ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यर्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। मुख्य सचिव जैन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ शहीदों की स्मृति में 11 बजे दो मिनिट का मौन धारण किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव पी. नरहरि, सचिव एम. रघुराज, मनीष सिंह सहित मंत्रालय वल्लभ भवन, सतपुड़ा-विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
