कोलकाता, 30 जनवरी ।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके एकता व समावेशिता के आदर्शों को याद किया।
हर वर्ष 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को देशभर में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर राष्ट्र स्वतंत्रता, शांति और न्याय के लिए दिए गए गांधीजी के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करता है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। एकजुट और समावेशी भारत का गांधीजी का सपना ही हमारे लोकतंत्र की आत्मा है।”
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता द्वारा प्रतिपादित मूल्य आज भी भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को दिशा देने और उसे मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं।
