नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को सिखों के नौवें गुरू तेग बहादुर को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा, ‘हिन्द की चादर’ गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। गुरु तेग बहादुर जी साहस, त्याग और बलिदान के प्रतीक थे। उन्होंने धर्म और समाज की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। उनका जीवन और शिक्षाएं सभी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील
