भारतीय यूपीआई आज जुड़ेगा सिंगापुर के पे-नाऊ से, प्रधानमंत्री होंगे साक्षी | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

भारतीय यूपीआई आज जुड़ेगा सिंगापुर के पे-नाऊ से, प्रधानमंत्री होंगे साक्षी

Date : 21-Feb-2023

नई दिल्ली, 21 फरवरी (हि.स.)। भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) दुनिया में तेजी के साथ लोकप्रिय हो रहा है। सिंगापुर के पे-नाऊ और भारत के यूपीआई के बीच आज (मंगलवार) सीमापार कनेक्टिविटी लॉन्च की जाएगी। इससे दोनों देशों के बीच क्रॉस-बार्डर कनेक्टिविटी के तहत बेहद आसानी और तेजी के साथ रकम ट्रासंफर की जा सकेगी।सिंगापुर में रहने वाले भारतीय अब यूपीआई के जरिए भारत में धन ट्रांसफर कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हेसिन लूंग इसके साक्षी बनेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय ने दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक मोदी सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार) होने वाले कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। इस सुविधा का शुभारंभ भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक रवि मेनन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि फिनटेक नवाचार के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ते पारिस्थितिक तंत्रों में से एक के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सर्वश्रेष्ठ डिजिटल भुगतान बुनियादी ढांचे के वैश्वीकरण को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement