पाकिस्तानी अखबारों सेः पीटीआई की विधानसभाओं पर जारी रार को प्रमुखता
रिटायरमेंट के बाद भी बाजवा पर नहीं थमी सियासत, लक्की मरवत में आतंकी हमला
- नवाएवक्त ने जद्दोजेहद जारी रखने के हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दावे को दी तरजीह
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान से छपने वाले अधिकांश अखबारों ने सोमवार के संस्करण में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के जरिए पंजाब और खैबरपख्तूनवा की असेंबलियों को भंग किए जाने से बचाने के लिए कोशिशें तेज किए जाने की खबरों को प्रमुखता दी है। प्रधानमंत्री ने लंदन में मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से संपर्क किया है। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति आसिफ जरदारी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) के अध्यक्ष शुजात चौधरी से उनके घर पर जाकर मुलाकात कर सहयोग मांगा है।
अखबारों ने सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि देश नहीं इमरान डिफाल्टर बन चुके हैं। किसी भी सूरत में असेंबलियों को नहीं टूटने देंगे। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चेयरमैन इमरान खान का एक बयान छापा जिसमें उन्होंने कहा है कि विधानसभाओं को भंग करने के कागज पर दस्तखत कर चुका हूं। पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर बाजवा से मेरी व्यक्तिगत नाराजगी है। सत्ता में आने के बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
अखबारों ने पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री परवेज इलाही का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर बाजवा हमारे मोहसिन हैं। इमरान ने उनके खिलाफ बात की तो बहुत बुरा लगा। जनरल बाजवा के हमारे ऊपर बहुत सारे ऐहसानात हैं। हमें ऐहसानफरामोशी नहीं करनी चाहिए। अखबारों ने थाना लक्की मरवत में आतंकी हमले की खबर में कहा है कि 4 पुलिसकर्मी मारे गए हैं और 4 जख्मी हुए हैं। अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के समर्थन में देशभर में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं के जरिए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ धरना प्रदर्शन और पुतला दहन की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि काबुल से संबंध तनावपूर्ण हैं। कोई भी अफगानिस्तान को आतंकवादियों का केंद्र बनता नहीं देखना चाहता है।
अखबारों ने फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना के जरिए फीफा वर्ल्ड कप पर कब्जा किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने रूस का एक बयान छापा है जिसमें कहा गया है कि हमारे खिलाफ पाबंदियों से यूरोपियन यूनियन देशों के लिए समस्याएं बढ़ेंगी। अखबारों ने काबुल में एक सुरंग में टैंकर में धमाका होने की खबर देते हुए बताया है कि इसमें लगी आग से बच्चों और महिलाओं समेत 19 लोग मारे गए हैं और 32 जख्मी हुए हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित हुई हैं।
नवाएवक्त ने जम्मू-कश्मीर में सेना की जोर-जबर बावजूद आजादी आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने वाले हुरिर्यत कॉन्फ्रेंस के बयान को जगह दी है। हुर्रियत का कहना है कि कश्मीरी जनता अपने पैदाइशी हक रेफरेंडम के लिए अपनी जानों की कुर्बानियां दे रही है और यह जद्दोजहद अपने मकसद को पाने तक जारी रहेगी। भारत कश्मीरी नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों को जब्त करके इनके हौसले पस्त नहीं कर सकता। कश्मीरी युवकों की हत्या, गिरफ्तारी और इनको लापता करके भी हमें झुका नहीं सकता है।
रोजनामा खबरें ने भारत में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता द्वारा पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की हत्या करने पर दो करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा किए जाने की खबर प्रकाशित की है।