नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। किसान गर्जना रैली में सोमवार को बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचे।
भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में आयोजित इस किसान गर्जना रैली के माध्यम से किसानों ने लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य को लागू करने की मांग की है।
भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने कहा कि सभी प्रकार के कृषि आदानों पर जीएसटी समाप्त हो। किसान सम्मान निधि में पर्याप्त बढ़ोत्तरी की जाए और जीएम फसलों की अनुमति वापस ली जाए।
किसान गर्जना रैली के दौरान संगठन के दूसरे पदाधिकारियों ने कहा कि अगर केन्द्र सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो वह व्यापक स्तर पर आंदोलन करेंगे। केंद्र सरकार से अपने हक की मांगों को लेकर देशभर से किसान रामलीला मैदान में एकत्र हुए हैं।