खाद की कालाबाजारी और नकली खाद बेचने वालों के विरूद्ध करें कठोर कार्रवाईः शिवराज सिंह चौहान | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

खाद की कालाबाजारी और नकली खाद बेचने वालों के विरूद्ध करें कठोर कार्रवाईः शिवराज सिंह चौहान

Date : 26-Jul-2025

रायसेन जिले को विकास और जनकल्याण के मामले में मॉडल बनाएं : केन्द्रीय मंत्री कृषि मंत्री

रायसेन, 26 जुलाई। केंद्रीय कृषि तथा किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिले में खाद की कालाबाजारी न हो, वितरण में भेदभाव न हो और नकली खाद का विक्रय न हो, यह सुनिश्चित कराएं। खाद की कालाबाजारी या नकली खाद बेचकर किसानों के साथ महापाप करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, विधायकगण डॉ. प्रभुराम चौधरी, सुरेन्द्र पटवा, स्थानीय जनप्रतिनिधी तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया तथा जिला अधिकारियों द्वारा विभागवार संचालित योजनाओं तथा विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई।

बैठक के प्रारंभ में केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में सभी को अपने पूरी क्षमता से काम करना होगा। शासन द्वारा नशामुक्त समाज बनाने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। यह अभियान या प्रयास नागरिकों तक पहुंचना चाहिए। जिले में जहां भी कार्यक्रम हों वहां नागरिकों को नशामुक्ति का संकल्प जरूर दिलाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि जिले में कही भी अवैध रूप से मदिरा का विक्रय ना हो, यदि कहीं बिकती है तो कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सिर्फ मदिरा ही नहीं ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थो पर भी सख्ती से रोक लगाई जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और विकास कार्यो का लाभ आमजन तक पहुंचे। आमजन का कल्याण और विकास प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। इस बैठक के आयोजन का उद्देश्य यही है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यों का लाभ सुगमता से समय से नागरिकों तक पहुंचे। इसी उद्देश्य को लेकर सभी समन्वित प्रयास करें। रायसेन जिले को विकास और जनकल्याण के मामले में मॉडल बनाएं। जनप्रतिनिधि और अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करें। जो भी पात्र व्यक्ति योजना के हितलाभ से वंचित रह गया है, तो उसे शीघ्र योजना का लाभ दिलाया जाए। इसी प्रकार विकास और निर्माण कार्यो पर नजर रखे, विकास के काम गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण हों जिससे कि आमजन को उनका शीघ्र लाभ मिले।

बैठक में केन्द्रीय मंत्री चौहान ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत जिले में संचालित विकास कार्यों, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री सड़क योजना, मनरेगा आदि की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवास प्लस के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजना का क्रियान्वयन इस प्रकार हो कि हितग्राहियों को समय पर किश्त की राशि जारी हो। उन्हें अधिक समय तक इंतजार ना करना पड़े। सभी पात्र हितग्राहियों के नाम आवास सूची में शामिल हो। हितग्राहियों को निर्माण सामग्री सस्ती दर पर सुगमता से मिले, इसके लिए भी प्रयास किए जाएं।

केन्द्रीय मंत्री चौहान ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें, उनका सर्वागीण विकास हो! इसके लिए जिले में विशेष कार्य किए जाएं। ग्रामीण महिलाओं को परम्परागत व्यवसायों की जगह नए व्यवसायों की ओर अग्रसर किया जाए। अधिक से अधिक महिलाएं, बहनें लखपति दीदी बनें, इसके लिए कार्ययोजना बनाकर काम किया जाए।

बैठक में केन्द्रीय मंत्री चौहान ने जिले में कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान योजनावार जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिले में खरीफ-2025 में धान, सोयाबीन, मक्का आदि फसलों की बोवनी की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में खाद वितरण की सुचारू व्यवस्था हो। किसानों को खाद सुगमता से उपलब्ध हो। उन्होंने जिले में मूंग उपार्जन कार्य की भी जानकारी ली तथा उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में अधिकारियों द्वारा मूंग उपार्जन केन्द्रों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।

उन्होंने कृषि उप संचालक केपी भगत को निर्देश दिए कि कृषि विभाग का अमला खेतों का भ्रमण करें और देखें कि फसल में कोई रोग तो नहीं आ रहा है। रोग आने की संभावना होने पर किसानों का त्वरित मार्गदर्शन करें कि कौन सा कीटनाशक या दवाई का उपयोग करना है। इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानों को खेती की उन्नत और नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी जाए। उन्होंने रबी फसल हेतु अभी से तैयारियां करने के भी निर्देश दिए। केन्द्रीय मंत्री ने कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को बताएं कि जो कीटनाशक विदेशों में प्रतिबंधित हैं उनका उपयोग ना करें। उन्होंने जिले में यूरिया, डीएपी, एसएसपी, एनपीके, एमओपी आदि उर्वरकों के भण्डारण, किसानों को वितरण, स्टॉक आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। समीक्षा के दौरान विभागीय योजनाओं के माध्यम से बीज वितरण, किसानों के लिए अनुदान पर कृषि यंत्र वितरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बीज गुण नियंत्रण, कीटनाशक गुण नियंत्रण व केन्द्रीय विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।

नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा के दौरान केन्द्रीय मंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0, अमृत 2.0 अंतर्गत पार्क निर्माण, वाटर बॉडी तथा वाटर सप्लाई कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निकायों में 23215 आवास स्वीकृत किए गए जिनमें से 20832 पूर्ण हो गए हैं तथा 2383 अपूर्ण हैं। केन्द्रीय मंत्री ने अपूर्ण आवासों की निकायवार संख्यात्मक जानकारी और अपूर्ण होने का कारण पूछते हुए निर्देशित किया कि इन आवासों को शीघ्र पूर्ण कराएं। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत अभी तक 14969 ऑनलाईन आवेदन ही प्राप्त होने पर उन्होंने सभी निकायों के अध्यक्षों से कहा कि वह यह देखें कि उनके नगर में कोई भी जरूरतंद आवास योजना के लाभ से छूटे नहीं, जिन पात्र व्यक्तियों के पास पक्के आवास नहीं है उनके प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत ऑनलाईन आवेदन करवाएं। साथ ही सभी सीएमओ को भी निर्देशित किया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement