प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मालदीव यात्रा के बाद कल रात तमिलनाडु के थूथुकुडी में ₹4,800 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण किया। इन परियोजनाओं में हवाई अड्डों, बंदरगाहों, राजमार्गों, रेलवे और बिजली जैसे प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जिनका उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना और जीवन स्तर में सुधार लाना है।
भारत-UK मुक्त व्यापार समझौते का उल्लेख
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा की। उन्होंने इसे भारत की वैश्विक साख और आत्मविश्वास का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह समझौता भारत की आर्थिक प्रगति को गति देगा और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ाएगा।
बुनियादी ढाँचा और स्वच्छ ऊर्जा पर विशेष ज़ोर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बुनियादी ढाँचा और ऊर्जा किसी भी राज्य की प्रगति की रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पिछले 11 वर्षों में तमिलनाडु के विकास को प्राथमिकता दी है। इस दौरान उन्होंने थूथुकुडी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया, जिसकी क्षमता अब 3 लाख से बढ़कर 20 लाख यात्रियों प्रति वर्ष हो गई है। यह टर्मिनल ₹450 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है।
रेलवे और सड़क परियोजनाएँ
प्रधानमंत्री ने ₹2,500 करोड़ की लागत से तैयार दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं और मदुरै-बोदिनायक्कनूर रेलवे लाइन के विद्युतीकरण की भी घोषणा की, जिससे भविष्य में वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों का संचालन संभव होगा। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे नेटवर्क को औद्योगिक विकास और आत्मनिर्भर भारत की जीवनरेखा के रूप में देखा जा रहा है।
ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी पहल
श्री मोदी ने 2,000 मेगावाट की कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना से जुड़ी ₹550 करोड़ की पारेषण परियोजना की आधारशिला रखी। यह परियोजना आने वाले वर्षों में स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
सांस्कृतिक गौरव और ऐतिहासिक योगदान
प्रधानमंत्री ने वीरपांडिया कट्टाबोम्मन, वी.ओ. चिदंबरम पिल्लई और सुब्रमण्यम भारती जैसी ऐतिहासिक हस्तियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने काशी और तमिलनाडु के सांस्कृतिक रिश्ते को मज़बूत करने वाली काशी-तमिल संगमम जैसी पहलों का भी उल्लेख किया।
केंद्र सरकार की विकास प्रतिबद्धता
प्रधानमंत्री ने बताया कि बीते एक दशक में केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को ₹3 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की है — जो पिछली सरकारों से तीन गुना ज़्यादा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस अवधि में तमिलनाडु को 11 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं।
स्वच्छ ऊर्जा और हरित रोजगार की दिशा में कदम
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि राज्य में एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और 40,000 से अधिक सौर छतें लगाई जा चुकी हैं। यह पहल न केवल मुफ्त बिजली देती है, बल्कि हज़ारों हरित रोजगार भी सृजित कर रही है।
रक्षा क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' की सफलता
प्रधानमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का ज़िक्र करते हुए बताया कि भारत में बने हथियार अब आतंकवादियों के गढ़ों को बेअसर कर रहे हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह मेक इन इंडिया मिशन की सफलता का स्पष्ट संकेत है।
इस व्यापक दौरे के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, सांस्कृतिक गौरव और वैश्विक सहयोग — सभी को एक सूत्र में पिरोते हुए विकसित भारत और विकसित तमिलनाडु के निर्माण का स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत किया।