छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 37 भरमार बंदूक बरामद, आरोपितों से पूछताछ जारी | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 37 भरमार बंदूक बरामद, आरोपितों से पूछताछ जारी

Date : 26-Jul-2025

बलरामपुर, 26 जुलाई । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरीपाठ में एक समय नक्सलियों की तूती बोलती थी। आए दिन यहां लूटपाट की घटनाएं होती थीं। नक्सलियों के डर से लोग सहमे हुए रहते थे, लेकिन बलरामपुर पुलिस की तत्परता से समय बीतता गया और यहां नक्सलियों का सफाया हो गया। शनिवार को जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सामरीपाठ थाना क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामाें से 37 भरमार बंदूक बरामद की है। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि भरमार बंदूक का उपयोग खेतों में लगे फसल की देखरेख और खुद की सुरक्षा के लिए करते थे।

पुलिस ने विज्ञप्ति जारी बताया कि पुलिस को 22 जुलाई को ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि सामरीपाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चुनचुना, पुंदाग एवं भूताही के ग्रामीणाें ने बड़ी संख्या में अवैध रूप से देशी भरमार बंदूक कई वर्षों से अपने पास छिपाकर रखे हुए है। सामरीपाठ पुलिस ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। मुखबिर की सूचना की तस्दीकी के लिए एसपी के निर्देश पर सामरीपाठ थाना प्रभारी और स्टाफ के साथ पुंदाग में कैंप कर लगातार सूचना प्राप्त किया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस को मुखबिरों के माध्यम से जानकारी मिली कि, ग्राम चुनचुना के पीपरढाबा, चरहू एवं इत्यादि गांवों में देशी भरमार बंदूक रखने की पुख्ता सबूत पुलिस को मिली। सामरीपाठ पुलिस ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी।

37 भरमार बंदूक बरामदसूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश में थाना करौंधा एवं सामरीपाठ थाने से अधिक बल को मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा गया। पुलिस टीम की कार्रवाई में ग्राम चुनचुना से 14, चरहू से 8, भूताही से 8, पीपरढाबा से 3, भीतर चरहू से 2, पुंदाग से 2 कुल 37 भरमार बंदूक पुलिस को बरामद हुए।

इस मामले में 37 आरोपित जिब्राईल अंसारी उम्र 45 वर्ष, सददाम अंसारी उम्र 35 वर्ष, इसराफिल अंसारी उम्र 36 वर्ष, गणेश नगेसिया उम्र 52 वर्ष, शेरू नगेसिया उम्र 35 वर्ष, सुमित नगेसिया उम्र 39 वर्ष, कमलेश नगेसिया उम्र 28 वर्ष, जोखन नगेसिया उम्र 55 वर्ष, मंगरू नगेसिया उम्र 40 वर्ष, हमजद अंसारी उम्र 45 वर्ष, गुलाम सादिक उर्फ जोगन अंसारी उम्र 28 वर्ष, इसराईल अंसारी उम्र 38 वर्ष, मिश्रा नगेसिया उम्र 30 वर्ष, शनिचरा नगेसिया उम्र 40 वर्ष, पूरन नगेसिया उम्र 38 वर्ष, मुखलाल कोरवा उम्र 30 वर्ष, मुस्लिम अंसारी उम्र 33 वर्ष, नेजामुददीन अंसारी उम्र 63 वर्ष, सईब अंसारी उम्र 44 वर्ष, कमील अंसारी उम्र 35 वर्ष, असीद अंसारी उम्र 32 वर्ष, सहादत अंसारी उम्र 32 वर्ष, तबारक अंसारी उम्र 60 वर्ष, भोला कोरवा उम्र 45 वर्ष, विनोद नगेसिया उम्र 35 वर्ष, राजेन्द्र नगेसिया उम्र 35 वर्ष, शत्रु नगेसिया उम्र 31 वर्ष, करीवा कोखा उम्र 45 वर्ष, बीरू कोरवा उम्र 44 वर्ष, टीमन कोरवा उम्र 50 वर्ष, लोकवा कोरवा उम्र 45 वर्ष, प्रदीप कोरवा उम्र 35 वर्ष, शंभू कोरवा उम्र 60 वर्ष, उदयशंकर उम्र 50 वर्ष, सीमन कोरवा उम्र 46 वर्ष, दिनेश कोरवा उम्र 30 वर्ष, गणेश सिंह उम्र 47 वर्ष सभी थाना सामरीपाठ निवासी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस की शुरूआती पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे खेत व फसल की सुरक्षा एवं जंगली जानवरों से स्वयं की के लिए भरमार बंदूक रखते थे। फिलहाल भरमार बंदूक इनके पास कहां से आई इस संदर्भ में पुलिस की विवेचना जारी है।

सामरीपाठ थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अर्नेश कुमार बनाम स्टेट ऑफ बिहार के राज्य संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के पालन में यह कार्रवाई की जा रही है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement