देश आज पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। डॉ. कलाम ने भारत के अंतरिक्ष और मिसाइल विकास कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाई और उन्हें ‘भारत का मिसाइल मैन’ के रूप में जाना जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर डॉ. कलाम को याद करते हुए कहा कि वे एक प्रेरणादायक दूरदर्शी, उत्कृष्ट वैज्ञानिक, मार्गदर्शक और महान देशभक्त थे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि डॉ. कलाम के विचार देश के युवाओं को विकसित और सशक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।