उत्तराखंड : आधी रात को आए भूकम्प के तेज झटकों से हिली उत्तरकाशी की धरती | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

उत्तराखंड : आधी रात को आए भूकम्प के तेज झटकों से हिली उत्तरकाशी की धरती

Date : 19-Dec-2022

 उत्तरकाशी, 19 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बीती आधी रात को भूकम्प के तेज झटकों से धरती हिल गई। इससे जिला मुख्यालय सहित भटवाड़ी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। 

उत्तरकाशी में रविवार रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर भूकंप महसूस किए गये। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड रही। इसका केंद्र जनपद टिहरी के पिन्स्वर बालगंगा रेंज के अंतर्गत था। इधर आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि जिले में भूकंप के झटके जिला मुख्यालय सहित भटवाड़ी में महसूस किया गया जबकि चिन्यालीसौड़, बड़कोट, पुरोला, मोरी तहसील में भूकंप के झटके महसूस करने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी तहसील और थाना चौकियों से जानकारी ली गई है लेकिन कहीं भी किसी प्रकार के कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि बीते 6 नवम्बर रविवार सुबह को 4.5 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके आए थे। दो महीने में आए भूकंप के झटकों से उत्तरकाशी के लोग सहमे हुए हैं क्योंकि भूकंप की दृष्टि से उत्तरकाशी जनपद भी काफी संवेदनशील माना जाता है। 1991 के भूकंप की त्रासदी उत्तरकाशी के बाशिंदों के जेहन में आज भी ताजा है ।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement