नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित तमाम लोगों ने सोमवार को गोवा मुक्ति दिवस पर राज्य की जनता बधाई दी और इस आंदोलन में भूमिका निभाने वाले सशस्त्र बलों के योगदान को याद किया।
राष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा, “गोवा मुक्ति दिवस पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर गोवा के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देती हूं। हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने गोवा को औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने के लिए संघर्ष किया। हम अपने सशस्त्र बलों को उनकी वीरता के लिए सलाम करते हैं। प्रदेश की जनता को मेरी शुभकामनाएं।”
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा, “गोवा मुक्ति दिवस पर, आइए हम उन शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करें, जिन्होंने विदेशी शासन से राज्य की मुक्ति के लिए संघर्ष किया। गोवा के समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाया जाना चाहिए और इसकी सराहना की जानी चाहिए। प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “गोवा के लोगों को गोवा मुक्ति दिवस की बधाई। इस दिन, हम उन सभी के साहस और स्मारकीय योगदान को याद करते हैं जो गोवा को मुक्त करने के आंदोलन का हिस्सा थे। हम उनकी दृष्टि से प्रेरित हैं और गोवा के विकास की दिशा में काम कर रहे हैं।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “गोवा के हमारे बहनों और भाइयों को 'गोवा मुक्ति दिवस' की शुभकामनाएं। गोवा को विदेशी शासन से मुक्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले उन सभी वीरों को याद करते हुए, मैं उनके शौर्य और साहस को नमन करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि गोवा को वर्षों के औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने के लिए सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन विजय’ शुरू किया था। भारतीय सेना ने 19 दिसंबर 1961 को गोवा, दमन और दीव को पुर्तगाली कब्जे से मुक्त कराया था, जिससे पुर्तगाली भारत छोड़ने वाले अंतिम यूरोपीय शासक बन गए। उसी समय से अभियान की सफलता की याद में हर 19 दिसंबर गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है।