खूबसूरत वादियों में स्थित एक खूबसूरत जगह मर्चुला, बनाएं ट्रेवल प्लान
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित 'मर्चुला' एक ऐसी ही जगह है जिसके के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। नैनीताल से लगभग 99 किमी दूर मर्चुला प्राकृतिक खाजने के बीच में मौजूद एक अद्भुत जगह है।
यहां हम आपको खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको भी एक बार ज़रूर घूमने जाना चाहिए।
मगरमच्छ व्यू पॉइंट
नाम सुनकर आपको डरने की ज़रूरत नहीं है। इस खूबसूरत स्थान का नाम मगरमच्छ व्यू पॉइंट ज़रूर है लेकिन खूबसूरती के मामले में पहले स्थान पर है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और पहाड़ों बीच में झरने की तरह बहता हुआ पानी इस जगह को चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस व्यू पॉइंट से पूरे मर्चुला शहर का अभूत नज़ारा देख सकते हैं। कई लोग इसे सेल्फी पॉइंट के नाम से भी जानते हैं।
बारसी गांव
मर्चुला से कुछ ही दूरी पर मौजूद बारसी एक छोटा सा गांव है जो चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। बारसी गांव का कॉर्बेट नदी क्रीक सबसे लोकप्रिय जगह है। बारसी गांव में ऐसी अन्य कई जगहें भी हैं जहां घूमने के लिए जा सकते हैं। अगर आप शांत जगह घूमना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं। आपको बता दें कि मर्चुला (मार्चुला) से आप बस या टैक्सी से भी बारसी गांव जा सकते हैं
मर्चुला कैसे पहुंचें?
मर्चुला जाना बहुत आसान है। नैनीताल पहुंचकर आप लोकल बस या टैक्सी लेकर मर्चुला घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि नैनीताल से मर्चुला की दूरी लगभग 99 किमी है। हल्द्वानी से मर्चुला की दूरी लगभग 87 किमी दूर है।
मर्चुला (मार्चुला) में मगरमच्छ व्यू पॉइंट, बारसी गांव और रामनगर नदी के अलावा अन्य कई खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे-स्टर्लिंग हॉलीडे रिसॉर्ट्स, द सोल्लुना रिसॉर्ट, गर्जिया देवी मंदिर और मर्चुला रिसॉर्ट जैसी खूबसूरत जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। मर्चुला में घूमने के साथ-साथ ट्रैकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते है |