जब चीन में आए विनाशकारी ने भूकंप ने निगल लीं 87 हजार जिंदगियां | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Editor's Choice

जब चीन में आए विनाशकारी ने भूकंप ने निगल लीं 87 हजार जिंदगियां

Date : 12-May-2023

 12 मई की तारीख इतिहास के उन अविस्मरणीय पन्नों को समेटे है, जिसे शायद ही कोई याद करना चाहेगा। 12 मई, 2008 को आए अत्यंत ताकतवर भूकंप ने चीन पर ऐसा कहर बरपाया, जिससे तबाही आ गई। उस दिन बस दो पल के लिए धरती कांपी और चीन में 87 हजार लोग मौत की गोद में समा गए। इतिहास के सबसे ताकतवर भूकंप में शुमार इस भूकंप में हजारों लोग लापता हुए, लाखों लोग बेघर हो गए। इससे हुए संपत्ति के भारी नुकसान की भरपाई में कई साल लग गए। भूकंप से करीब चार लाख लोग घायल हुए।

प्रत्येक वर्ष 12 मई को दुनिया भर में अन्तरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 1820 में आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म इटली के फ्लोरेंस में हुआ था। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस को पहली बार 1965 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज द्वारा मनाया गया था। नाइटिंगल रात के समय जब मरीजों को देखने जातीं तो लालटेन हाथ में लेकर जाती थीं। इस वजह से सैनिकों ने उनको ‘लेडी विद लैंप’ कहना शुरू कर दिया। भारत में हर साल 12 मई को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार दिया जाता है। इसकी शुरुआत 1973 में भारत सरकार के परिवार एवं कल्याण मंत्रालय ने की थी। नर्सों की सराहनीय सेवा को मान्यता प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement