गर्मी आते ही फलों का राजा आम सबका मनपसंद होता है।
गर्मियां आते ही लोग खाने की चीजें फ्रिज में स्टोर करना शुरू कर देते हैं. उन्हें लगता है कि बाहर रहने से चीजें सड़ सकती हैं और फ्रिज में रखने से इन्हें.गर्मी के मौमस में आम और तरबूज सबसे ज्यादा खाए जाने वाले फल हैं और एक्सपर्ट कहते हैं कि इन दोनों ही फलों को फ्रिज में सजाकर नहीं रखा चाहिए।
फलों का रंग और स्वाद- गर्मियों में लोग आम और तरबूज बाजार से लाकर उन्हें धोते हैं और फिर सीधा फ्रिज में रख देते हैं. इससे फलों का स्वाद खराब होता है।